पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों और स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ दिया। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नई नोटिफिकेशन के मुताबिक 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास की राजिस्ट्रेशन 16 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
बिना लेट फीस दिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
अब स्टूडेंट्स बिना लेट फीस दिए अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक 16 सितंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख है। अगर इसके बाद किसी स्टूडेंट् की रजिस्ट्रेशन की जाती है तो उससे लेट फीस ली जाएगी।
इस तरह से ली जाएगी लेट फीस
अगर स्टूडेंट्स 17 से 26 सितंबर के बीच में अपनी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उनको 500 रुपए लेट फीस देनी होगी। अगर 27 सितंबर से 9 अक्तूबर के बीच में वह अपनी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उनसे 1500 रुपए लेट फीस ली जाएगी।
स्कूलों को नहीं दी गई राहत
वहीं जिन स्कूलों ने पहले चालान जनरेट कर लिया है उन स्कूलों के लिए चालान वैध तारीख तक बैंक में जमा करवाना जरुरी है। उन स्कूलों को चालान में किसी किस्म की छूट नहीं दी जाएगी। वहीं चालान की वैध तारीख खत्म होने के बाद ही एक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नया चालान री-जनरेट किया जा सकता है।