एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स समारोह में से एक है। हर एक सितारे को ऑस्कर जीतने का सपना होता है। 96वां अकादमी अवॉर्ड 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए, जो देश में 11 मार्च सुबह 4 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हुए। ऑस्कर को जिमी किमेल ने होस्ट किया। ऑस्कर अवॉर्ड्स तीन राउंड में विजेताओं की घोषणा की गई। पहले राउंड में मिशेल फीफर, जैंडेया, निकोलस केज, अल पचिनो, महेरशला अली, ब्रेंडन फ्रेजर, जेमी ली कर्टिस, मैथ्यू मैक्कनौगी, जेसिका लांग, लुपिता न्योंगो, के ह्वी क्वान, मिशेल येओह और सैम रॉकवेल प्रेजेंटर्स रहे। दूसरे राउंड में क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, रेगिना किंग, जेनिफर लॉरेंस, रीटा मॉरिनो, जॉन मुली प्रेजेंटर्स बने। वहीं, एमिली ब्लंट, सिंथिया एरियो, अमेरिका फेरारा, रायन गॉसलिंग, एरियाना ग्रांड, बेन किंग्सले ने तीसरे राउंड के अवॉर्ड्स दिये।
ओपेनहाइमर को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
इस बार नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा जलवे ओपेनहाइमर के हैं। किलियन मर्फी स्टारर फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। पुअर थिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा बार्बी और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून समेत कई फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की टू किल ए टाइगर ऑस्कर में नॉमिनी है। सभी सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी से ड्यून 2 की जेंडाया तक ने अपने स्टनिंग लुक से रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया है।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
विनर- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट, द जोन ऑफ इंट्रेस्ट - यूके, परफेक्ट डेज- जापान, सोसाइटी ऑफ द स्नो- स्पेन, द टीचर्स लाउंज- जर्मनी
बेस्ट पिक्चर
विनर- ओपेनहाइमर, ओपेनहाइमर, अमेरिकन फिक्शन, एनॉटमी ऑफ अ फॉल, बार्बी, द होल्डोवर्स, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, मैस्ट्रो, पास्ट लाइव्स, पुअर थिंग्स, द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
बेस्ट डायरेक्टर
विनर- क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर, जस्टिन ट्रीट- एनॉटमी ऑफ ए फॉल, मार्टिन स्कॉर्सेसी- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर, यॉर्गोस लेंथीमॉस- पुअर थिंग्स, जोनाथन ग्लैजर- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल
विनर- एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स, एनेट्टे वेनिंग- नायाड, लिली ग्लैडस्टोन-किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, सैंड्रा हुलर- एनॉटमी ऑफ ए फॉल, कैरी मुलीगन- मैस्ट्रो, एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल
विनर- किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर, किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर, बार्डली कूपर- मैस्ट्रो, कोलमैन डोमैनिगो- रस्टिन, पॉल जिआमट्टी- द होल्डोवर्स, जैफरी राइट-अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल
विनर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर), स्टर्लिंग के ब्राउन (अमेरिकन फिक्शन), रॉबर्ट डीनीरो (किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून), रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर), रायन गोसलिंग (बार्बी), मार्क रफेलो (पुअर थिंग्स),
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
विनर- डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स), एमिली ब्लंट (ओपेनहाइमर), डैनियल ब्रुक्स (द कलर पर्पल), अमेरिका फेरेरा (बार्बी), जॉडी फोस्टर (नायाड), डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स), Davine Joy Randolf
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म
विनर- 20 डेज इन मेरियुपोल, बोबी वाइन- द पीपुल्स प्रेसीडेंट, टू किल अ टाइगर, द एटरनल मेमोरी, फोर डॉटर्स, 20 डेज इन मेरियुपोल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म
विनर- द लास्ट रिपेयर शॉप, द एबीसीज ऑफ बुक बैनिंग, द बारबर ऑफ द लिटिल रॉक, आइलैंड इन बिटवीन, द लास्ट रिपेयर शॉप, नाय नाय एंड वाय पो
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
विनर- पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन, बार्बी- जैकलीन डुरान, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून- जैकलीन वेस्ट, नैपोलियन- जेंटी येट्स, डेव क्रॉसमैन, ओपेनहाइमर- एलेन मिरोजनिक, पुअर थिंग्स- होली वेडिंग्टन
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
विनर- वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको, लेटर टू अ पिग, नाइनटी फाइव सेंसेज, आवर यूनिफॉर्म, पैचीडर्मी, वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले
विनर- अमेरिकन फिक्शन, अमेरिकन फिक्शन, बार्बी, ओपेनहाइमर, पुअर थिंग्स, द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
विनर- एनॉटमी ऑफ अ फॉल, एनॉटमी ऑफ अ फॉल, द होल्डोवर्स, मैस्ट्रो, मे डिसेम्बरॉ , पास्ट लाइव्सॉ
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
विनर- व्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बी, फायर इनसाइड- फ्लेमिन हॉट, आइ जस्ट केन- बार्बी, इन नेवर वेंट अवे- अमेरिकन सिम्फनी, WAHZHAZHE- किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून,व्हॉट वाज आइ मेड फॉर- बार्बी
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
विनर- द ब्वॉय एंड द हेरोन, द ब्वॉय एंड द हेरोन, एलिमेंटल, निमोना, रोबो ड्रीम्स, स्पाइडरमैन- एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स