फरीदकोट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्मजीत अनमोल को प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्हें लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। जिसके बाद वह लोगों को समझाने की कोशिश करते दिखे। कर्मजीत अनमोल लोगों को मामले पर शांति से बात करने की बात कह रहे हैं।
बिक्रम मजीठिया ने भी साधा निशाना
वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सीएम मान ने किसानों के साथ झूठे वादे किए। जिस कारण आज आप उम्मीदवारों को लोग सवाल कर रहें हैं और उनके वादे याद करवा रहे हैं।