पंजाब से आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला कपूरथला के जिले फगवाड़ा से सामने आया है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवजोत कुमार पुत्र दिलबाग राज निवासी गांव गंधवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नवजोत जब किसी काम से अपने घर से निकला तो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने उस पर गोलियां चला दीं।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।