One billion rupees will be spent for the renovation and beautification of temples and Gurudwaras in Pakistan : पाकिस्तान सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है। देश में मंदिरों और गुरुद्वारों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए एक अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च होंगे। यह निर्णय यहां आऊझ यानी 'इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' की बैठक में शनिवार को इसके प्रमुख सैयद अतउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया। बैठक में देश भर से हिंदू और सिख समुदायों के सदस्यों के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।
खासा धन खर्च किया जा रहा
रहमान ने कहा, 'मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सजाया जाएगा और एक अरब पाकिस्तानी रुपये के बजट से विकास कार्य किए जाएंगे।' अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल पर खासा धन खर्च किया जा रहा है। रहमान ने यह भी कहा कि ईटीपीबी को इस वर्ष एक अरब रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
आय बढ़ाना अहम उद्देश्य
ईटीपीबी विकास योजना में संशोधन की आवश्यकता के बारे में अपनी बात रख रहे बोर्ड सचिव फरीद इकबाल ने सदस्यों को बताया कि विभाग की आय बढ़ाने के उद्देश्य से योजना में बदलाव करने के बाद अब ट्रस्ट की संपत्तियों को विकास के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
कई गुना बढ़ जाएगा राजस्व
उन्होंने कहा, 'लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की गई ऐसी जमीनों को विकास के लिए देने से विभाग का राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा।' बैठक में विभिन्न मंदिरों और गुरुद्वारों में विकास और जीर्णोद्धार कार्यों तथा 'परियोजना प्रबंधन इकाई करतारपुर कॉरिडोर' में परिचालन कार्यों के लिए एक परियोजना निदेशक को नियुक्त करने का भी फैसला किया गया।