पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने विदेश में रह रहे सिखों के लिए बड़ा ऐलान किया है। गृह मंत्री की घोषणा के अनुसार, पाकिस्तान सरकार अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से आने वाले सिखों को पाकिस्तान में उनके तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए 30 मिनट के भीतर मुफ्त ऑनलाइन वीजा देगी। फिलहाल भारत के सिखों के लिए इस वीजा सुविधा की घोषणा नहीं की गई है।
30 मिनट के अंदर मिलेगा फ्री वीजा
गृह मंत्री नकवी ने घोषणा की कि सरकार ने सिखों के लिए वीजा प्रक्रिया को ऑनलाइन आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के पासपोर्ट धारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बिना किसी फीस के 30 मिनट के अंदर अपना वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।
साल में 10 बार पाकिस्तान आ सकते हैं सिख
साथ ही उन्होंने कहा कि सिख समुदाय को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सिख तीर्थयात्रियों से पाकिस्तान आने का आग्रह करते हुए कहा, आप साल में 10 बार पाकिस्तान आ सकते हैं और हम हर बार आपका स्वागत करेंगे।
पाकिस्तान सिख समुदाय के लिए पवित्र - गृह मंत्री नकवी
उन्होंने कहा कि जैसे सऊदी अरब मुसलमानों के लिए पवित्र है, वैसे ही पाकिस्तान सिख समुदाय के लिए पवित्र है। उन्होंने घोषणा की कि पाकिस्तान में कई सिख विरासत स्थलों को दर्शन के लिए खोला जाएगा और इस संबंध में किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।