महानगर जालंधर में आज सुबह 1 रेस के नाम से हाफ मैराथन की शुरुआत की गई। जिसका थर्ड एडिशन आज श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम से किया गया और खास बात यह रही कि इस हाफ मैराथन में जालंधर से ही नहीं पूरे पंजाब से और तो और पूरे देश से कई मैराथन रनर और एथलीट यहां पर पहुंचे थे।
इस हाफ मैराथन के खास बात रही कि इसमें सुबह-सुबह बच्चे युवा और बुजुर्ग एथलीट के साथ-साथ कई दिव्यांग भी पहुंचे थे। जिनको देखते ही सभी में जोश भर गया और सभी ने अपनी दौड़ पूरी की।
वहीं सभी को स्नैक्स के साथ-साथ रनिंग किट टी-शर्ट और अन्य इत्यादि उपहार भी दिए गए। साथ ही उनका मनोरंजन करने के लिए डीजे भी लगाया गया था। जिस पर बज रहे गानों में सभी को नवा दिया और सभी ने खूब इंजॉय किया।