देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी है। इसी बीच कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें 1 पंजाब, 2 कर्नाटक और 3 केरल के लोग शामिल हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केस 2669 है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए है।
बता दें कि पिछले दो हफ्ते में कोरोना से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 358 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 300 अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं। इस बीच देश में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कर्नाटक में 2, पंजाब में 1 और केरल में 3 लोग शामिल हैं।
चंडीगढ़ में स्वास्थय विभाग की मीटिंग
चंडीगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग चल रही है। वही आम लोगों के लिए नई एडवाइडरी जारी की गई है। बता दें कि अभी प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के भी निर्देश दिए गए हैं।
केंद्र ने एडवाइजरी की हैं जारी
चंडीगढ़ की हेल्थ सर्विसेज डायरेक्टर डॉक्टर सुमन सिंह ने बताया कि अभी सब कुछ कंट्रोल में है। विभाग ने सावधानी के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रेस्पिरेटरी इलनेस और पब्लिक हेल्थ की तैयारी पर रिव्यू मीटिंग की थी। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए थे।
PGI के डायरेक्टर डॉ. विवेक लाल का कहना है कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसमें लोगों को जो कोरोना काल की हिदायत थी, उनको मानते हुए ही पालन करना चाहिए।
कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 क्या है
डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर (CDC) के मुताबिक, JN.1 कोरोना का एक सब वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन सबवैरिएंट BA.2.86 यानी पिरोला का वंशज है। भारत में पिरोला का पहला मामला अगस्त 2023 में मिला था।
पिरोला और JN.1 में पूरी समानताए हैं, सिर्फ एक अंतर है। JN.1 में एक स्पाइक प्रोटीन का म्यूटेशन हुआ है। स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेशन काफी मायने रखता है क्योंकि यही इंसान के रिसेप्टर सेल से जुड़ जाता है और वायरस को शरीर में प्रवेश कराता है। ICMR कै पूर्व वैज्ञानिक डॉ. ललित कांत के मुताबिक इस एक्स्ट्रा स्पाइक प्रोटीन की वजह से JN.1 के तेजी से फैलने की संभावना है।