Now travel by air for just Rs 883 : टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस धमाका ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में कंपनी लोगों को किफायती दर पर उड़ान भरने का मौका दे रही है। कंपनी की फ्लैश सेल में एक्सप्रेस लाइट फेयर की शुरुआत महज 883 रुपये से हो रही है, जबकि एक्सप्रेस वैल्यू फेयर की शुरुआत 1,096 रुपये से हो रही है। कंपनी का कहना है कि यात्री इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उसकी वेबसाइट airindiaexpress.com या एअर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें बिज व प्राइम सीट पर 50 फीसदी छूट, पेय पदार्थों पर 33 फीसदी ऑफ और खाने के सामानों पर 25 फीसदी ऑफ का भी लाभ मिल रहा है।
सिर्फ दो दिन है यात्रियों के पास मौका
एअर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर में यात्री सिर्फ 883 रुपये में हवाई जहाज से यात्रा करने का टिकट बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि इस धमाका ऑफर के तहत यात्री 28 जून तक बुकिंग कर सकते हैं मतलब इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ आज और कल का समय है। वहीं इस ऑफर में यात्री 30 सितंबर 2024 तक किसी भी तारीख की यात्रा प्लान कर सकते हैं।
बैगेज पर भी मिल रहा है धांसू ऑफर
वेबसाइट से टिकट बुक करने वाले यात्री हाल ही में लॉन्च जीरो चेक-इन एक्सप्रेस लाइट फेयर का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर में यात्रियों को बिना किसी फीस के अतिरिक्त 3 किलो तक का केबिन बैगेज प्री-बुक करने का भी विकल्प मिल रहा है। वहीं इस ऑफर में घरेलू उड़ानों के लिए 1 हजार रुपये की रियायती दर में 15 किलो तक का चेक-इन बैगेज और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,300 रुपये में 20 किलो तक का चेक-इन बैगेज भी बुक किया जा सकता है।
इन यात्रियों के लिए ऑफर उपलब्ध
कंपनी ने बताया है कि उसका यह ऑफर एअर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर के अलावा विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों, नर्सों, सैन्य बलों के कर्मियों व उनके परिजनों के लिए उपलब्ध है। लॉयल्टी मेंबर कुछ अतिरिक्त ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। उन्हें 100 रुपये से 400 रुपये तक का एक्सक्लुसिव डिस्काउंट मिल सकता है और वे 8 पर्सेंट तक न्यूकॉइन भी पा सकते हैं।