अमेजन प्राइम वीडियो पर अगर आप भी फिल्में देखते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। हाल ही में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं। कंपनी ने अब नए नियम लागू कर दिया है। अगर आप बिना विज्ञापन के बिना कोई वीडियो देखना चाहते है तो आपको अलग से पैसे देने होंगे। हालांकि ये नया नियम भारत के लिए नहीं है।
इन देशों में हुए बदलाव
आमतौर पर लोग Amazon Prime को Netflix के मुकाबले थोड़ा सस्ता हैं। लेकिन अब कंपनी इसमें भी काफी बदलाव करने जा रही है। इसके बाद वीडियो देखने के लिए अलग से पैसे देने होंगे। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में ये बड़े बदलाव हुए हैं। यानी आप इन देशों में वीडियो देखना चाहते हैं तो अलग से पेमेंट करनी होगी।
भारतीय यूजर्स के लिए नहीं
हालांकि अभी भारतीय यूजर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। यूजर्स को बिना विज्ञापन वीडियो देखने के लिए 2.99 अमेरिकी डॉलर प्रति महीना देना होगा। हालांकि ये एक बड़ी राशि साबित हो सकती है क्योंकि इसके अलावा आपको मासिक सब्सक्रिप्शन तो लेना ही होगा। इसके अलावा ये राशि प्रदान करनी होगी।
विज्ञापन फ्री वीडियो देखने के लिए करना होगा भुगतान
कंपनी की तरफ से हाल ही में ये डिटेल्स शेयर की गई हैं। अब यूजर्स को विज्ञापन फ्री वीडियो देखने के लिए ये भुगतान करना होगा। कंपनी की तरफ से साल 2005 में इसकी शुरुआत की गई थी। इसके बाद कंपनी ने बहुत सारे बदलाव किए हैं।
साथ ही 2 दिन में शिपिंग को भी बढ़ाया गया था। यानी आप प्राइम मेंबरशिप लेंगे तो फास्ट डिलीवरी ऑप्शन भी दिया जाएगा। भारत में प्राइम वीडियो का यूज कई लोग करते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी की तरफ से ऐसे यूजर्स के लिए भी अलग से चार्ज किया जा सकता है।