पंजाब में 31 मार्च की छुट्टी रद्द कर दी गई है। ऐसे में अब सोमवार को प्रदेश में छुट्टी नहीं होगी। पंजाब सरकार की तरफ़ से साल 2024-25 का प्रापर्टी टैक्स 31 मार्च 2025 तक बिना ब्याज जमा करवाने पर छूट दी गई है। इसलिए आम लोगों की सुविधा और नगर निगम के वित्तीय हितों को देखते हुए अलग-अलग नगर निगमों और नगर परिषदों के दफ्तर इस शनिवार और रविवार के साथ-साथ 31 मार्च को भी खुले रखने का फैसला लिया गया है।
हालांकि 31 मार्च को राज्य में छुट्टी का ऐलान किया गया है, लेकिन अब इन दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को दफ्तरों में आना पड़ेगा। इसके तहत लुधियाना के सभी जोनों के सुविधा केंद्र और जल, सीवेज/डिस्पोजल कार्यालय आने वाले दिनों में लगातार खुले रहेंगे। इस संबंध में कर्मचारियों को लिखित आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। आदेशों के अनुसार इन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी आगामी दिनों में इन छुट्टियों को आगे एडजस्ट कर सकेंगे।