बिहार में मौसम ने तबाही मचाई हुई है। जहां पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा वहीं अब बारिश के साथ बिजली गिरने से बिहार में पिछले 24 घंटे में 6 जिलों में 9 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर दुख व्यक्त किया और मरने वालों के परिवारवालों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
IMD ने जारी किया है अलर्ट
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार के कई इलाकों में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में आज भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।
आईएमडी ने आज दोपहर तक सारण, पटना, भोजपुर, रोहतास, जहानाबाद, गया और नवादा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
सीएम नीतीश ने जताया शोक
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, वज्रपात से बांका और बक्सर में दो-दो तथा भागलपुर, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद एवं जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।
7 और 8 जुलाई के बीच बारिश थोड़ी कम होगी
बिहार के अन्य हिस्सों में भी मध्यम और तेज़ बारिश देखी जाएगी. फिर इसमें थोड़ी कमी आएगी क्योंकि 07 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तुफान उभरेगा, जिससे 7 और 8 जुलाई के बीच बारिश थोड़ी कम हो सकती है। लेकिन, 09 जुलाई से एक बार फिर भारी बारिश की सिलसिला शुरू होगा।