New variant of Pulsar launched with new safety features, this is the price of this bike : बजाज ऑटो की सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है। कंपनी ने Bajaj Pulsar NS 125 को अपग्रेड किया है और अब इस बाइक में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर जोड़ा गया है। आइए जानते हैं कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उतारी इस बाइक की कीमत कितनी है?
नए हैंडलैंप व हेलोजन टर्न इंडीकेटर
इस फीचर के जुड़ जाने के बाद अब ये बाइक पहले से भी ज्यादा सेफ हो गई है। इस बाइक का पिछले साल में भी एक अपग्रेड मॉडल उतारा गया था। 2024 में आए वेरिएंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नए हैंडलैंप और हेलोजन टर्न इंडीकेटर को शामिल किया गया था।
Bajaj Pulsar NS 125 ABS Price
बजाज ऑटो की इस नई पल्सर की कीमत 1 लाख 06 हजार 739 रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है। इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर भी देखने को मिलेगा जिसे सबसे पहले Pulsar N160 और Pulsar N150 में दिया गया था।
माइलेज व गियर पॉजिशन इंडीकेटर
इस डिजिटल कल्सटर पर आप लोगों को रियल टाइम फ्यूल कंज्पशन, स्पीडोमीटर, माइलेज और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी जानकारी मिलेगी। यही नहीं, बजाज राइड कनेक्ट ऐप्लिकेशन के जरिए इंस्ट्रूमेंट कल्सटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।
124.45 सीसी एयर कूल्ड इंजन
Bajaj Bike में 124.45 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12bhp पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक तो वहीं रियर में 130mm डिस्क ब्रेक दी गई है। एक लीटर तेल में ये बाइक 64.75 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar NS125 ABS Rivals
बजाज की इस पॉपुलर बाइक की सीधी टक्कर Hero Xtreme 125R और TVS Raider से होगी। हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक की कीमत 1.01 लाख (एक्स शोरूम) तो वहीं टीवीएस बाइक की कीमत 1.04 लाख से (एक्स शोरूम) शुरू होती है।