पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने म्यूजिकल दिल लुमिनाटी टूर पर हैं। इसी टूर में कल 31 दिसंबर को उनका कॉन्सर्ट लुधियाना में होने वाला है। पहले यह खबर आई थी कि शायद सिंगर का कॉन्सर्ट रद्द हो सकता है लेकिन अब उनके कॉन्सर्ट को मंजूरी दे दी गई है। हजारों लोगों के कंसर्ट में पहुंचने का अनुमान है। जिस वजह से लुधियाना के डीसी द्वारा कंसर्ट को लेकर शहर के क्लबों में होने वाले न्यू ईयर के सारे प्रोग्राम रद्द करा दिए गए हैं।
DC की कल्ब सचिवों को हिदायतें
कल्ब सचिवों द्वारा डीसी ने फोन कर हिदायत दी कि 31 दिसंबर को किसी भी कल्ब में न्यू ईयर को लेकर किसी तरह का कोई प्रोग्राम नहीं किया जाएगा। डीसी के इन निर्देशों के चलते क्लबों में चल रही सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई और लोगों ने भी बार पर काफी एतराज जताया है। कि आखिर दिलजीत को प्रशासन द्वारा इतनी तवज्जो क्यों दी जा रही है।
इन क्लबों में होने वाला था जश्न
हर साल 31 दिसंबर को लुधियाना में लुधियाना क्लब, लोधी क्लब, सतलुज क्लब में जश्न और नाइट पार्टी होती है और कई कल्बों में पंजाबी कलाकार भी शो करते हैं। बता दें कि लोधी क्लब में इस बार रज्जमताज व बैंड शो का आयोजन किया गया था, साथ ही 40 से 50 फुट ऊंची इनफिनिटी बॉल भी पेश की जानी थी। सतलुज कल्ब में भी कलाकार कमल खान को पहुंचना था।
प्रोग्राम आर्गेनाइजरों ने जताया एतराज
सचिव नितिन महाजन जोकि लोधी कल्ब के सचिव हैं, ने कहा कि डीसी द्वारा सारे प्रोग्राम रद्द करवाए गए हैं क्योंकि राष्ट्रीय शोक है, लेकिन फिर दिलजीत का कंसर्ट कैसे करवाया जा रहा है। इस कंसर्ट पर राष्ट्रीय शोक लागू नहीं होता। बाकी आर्गेनाइजरों का भी कहना है कि दिलजीत के कंसर्ट के चलते ही प्रशासन द्वारा उनके कार्यक्रम रद्द करवाए गए हैं, ताकि भारी मात्रा में लोग कंसर्ट में पहुंच सकें।
DC बोले- एक हफते का राष्ट्रीय शोक है तो जश्न मनाना ठीक नहीं
डीसी जतिंदर जोरवाल का कहना है कि पूर्व पीएम मनमोह सिंह के देहांत के कारण केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से पुरे सूबे में एक हफ्ते का राष्ट्रीय शोक है, जिसके चलते ही सरकारी कल्बों और सरकारी जगहों पर जश्न नहीं मनाया जा सकता, लेकिन जब डीसी से इस बारे जानकारी लेनी चाही तो उनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया।