New KTM 250 Adventure Bike and KTM could not keep its hidden : भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी KTM अगले महीने होने वाले EICMA इवेंट में अपनी न्यू मोटरसाइकिल पेश करने को तैयार है। दरअसल, कंपनी इटली के मिलान में होने वाले इस इवेंट में न्यू जनरेशन 390 एडवेंचर पेश करेगी। इसमें किए गए ज्यादातर चेंजेस 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल में भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि अपकमिंग न्यू KTM 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
लंबी और बड़ी विंडस्क्रीन मिलेगी
न्यू KTM 250 एडवेंचर के सामने आए फोटोज से बता चलते है कि इसमें एक स्पेसिफिक इनसेक्ट जैसी हेडलाइट के साथ एक पतला और लगभग एंड्यूरो जैसा डिजाइन मिलेगा। इसके मिरर हैंडल डोमिनार और पल्सर NS400Z की तरह ही नजर आता है। KTM 250 एडवेंचर में 390 एडवेंचर बाइक की तरह LED DRL नहीं मिलेंगे, बल्कि इसकी बजाय प्रोजेक्टर लाइट मिलेगी। साथ ही, राइडर के लिए एयर रोकने के लिए एक लंबी और बड़ी विंडस्क्रीन भी मिलेगी।
LCD डैश और स्विचगियर मिलेगा
KTM 250 एडवेंचर में 250 ड्यूक और विटपिलेन 250 की तरह ही LCD डैश और स्विचगियर मिलेगा। लेटेस्ट बाइक का टेस्ट म्यूल वायर-स्पोक व्हील के साथ दिखाई दिया है। इसका मतलब है कि इसमें ट्यूब वाले टायर लगे हैं। हालांकि, भारतीय बाजार में कभी भी स्पोक व्हील का ऑप्शन नहीं दिया गया। इसके फ्रंट में 19-इंच और पीछे 17-इंच के स्पोक व्हील के साथ डु्ल पर्पज वाले टायर्स मिलेंगे।
2.49 लाख रुपए से ज्यादा कीमत
अब बात करें इंजन की तो 250 एडवेंचर में KTM ड्यूक 250 की तरह LC4C इंजन मिल सकता है, जो 31bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें रिवाइज्ड ट्रेलिस फ्रेम के साथ फ्रंट लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और बैक में मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इसके कीमत मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है।