अमेरिका में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 29 साल के तीर्थ के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार तीर्थ को खून की उल्टी हुई थी। इसके बाद उसकी मौत हाे गई। तीर्थ नवांशहर के गांव मेहंदीपुर का रहने वाला था।
एक दिन पहले परिवार से की थी बात
पारिवारिक मेंबरों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक दिन पहले उसने फोन पर बातचीत की थी। लेकिन आज उसकी मौत की खबर मिली, जिससे गांव में मातम छा गया। उसे अभी वहां पर गए हुए एक साल पांच महीने ही हुए थे। वहीं अब परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उसके शव को जल्दी देश ला जा सकें।