पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मोहाली की CIA पुलिस ने सोमवार रात पटियाला में उनके घर से पकड़ कर अपने साथ ले गई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक उन पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेसी नेताओं ने किया विरोध
मलविंदर माली की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी नेताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के सीनियर नेता सुखजिंदर रंधावा ने पंजाब सरकार का विरोध किया है।
लुधियाना के सांसद और पंजाब प्रधान राजा वड़िंग ने मालविंदर को छोड़ने के लिए कहा है। वहीं जालंधर के कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने भी इस पर ऐतराज जताया है और विरोध जताया है।
मोहाली के व्यक्ति ने दर्ज करवाया है मामला
यह भी पता चला है कि यह मामला मोहाली पुलिस ने एक शख्स की शिकायत पर दर्ज किया है, जो मालविंदर माली के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की गई थी, यह भी पता चला है कि नए कानून के तहत कुछ अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं।