नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों से कपल के तलाक की खबरें चर्चा में हैं। लंबे समय से दोनों ने साथ में कोई पोस्ट नहीं किया और ना ही नताशा वर्ल्ड कप में हार्दिक को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड पर आईं। टीम के जीतने के बाद भी नताशा ने कोई पोस्ट नहीं किया और ना हार्दिक को बधाई दी। अनंत-राधिका की शादी की रस्मों में भी हार्दिक अकेले ही स्पॉट हुए।
तलाक कंफर्म?
अब नताशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि उन्होंने हार्दिक के साथ तलाक कंफर्म कर दिया है। नताशा और हार्दिक दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. खूब पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं लेकिन एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर नहीं कर रहे हैं।
नताशा ने वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। वीडियो में वो कहती हैं- 'मैं फिर से आपको एक बार याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान ने लाल सागर को हटाया नहीं, उन्होंने बस उसे दो भागों में बांट दिया। इसका मतलब है कि वह आपके जीवन से कोई समस्या नहीं हटाएंगे, बल्कि बस उसके बीच से रास्ता बनाएंगे।' नताशा इन दिनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ टाइम बिता रही हैं। शनिवार की सुबह, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।
बता दें कि, नताशा और हार्दिक ने दो बार शादी की थी। उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के वक्त अपने घर पर शादी की और एक बच्चे के पैरेंट्स बने। इसके बाद दोनों ने 2023 में जोधपुर में एक बार फिर से ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।