राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में एक युवक ने अपने मुंह में सुतली बम रखकर उसमें आग लगा दी। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। मृतक की पहचान 34 साल के हिमांशु गोयल के रूप में हुई है।
बाहर से आई धमाके की आवाज
वहीं तीन दिन पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी, जिसके बाद मां और वह अकेले घर पर रह रहे थे। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मां रिटायर टीचर हैं। दोपहर में जब मां बाथरूम में गईं तो युवक ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद बाहर से एक जोरदार धमाके की आवाज आई, जिसके कारण उसकी उसकी मां डर गई और बाहर आने की कोशिश करने लगी, लेकिन बाथरूम का दरवाजा बंद होने की वजह से निकल नहीं पाई।
भाई से मिलने घर पहुंची बहन
वहीं इसी दौरान उसकी बहन मां और भाई से मिलने घर पहुंची, हालांकि दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। घर के अंदर चारों तरफ खून फैला था।
लंबे समय से तनाव में था युवक
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के अनुसार युवक का पांच साल पहले तलाक हो गया था इसी कारण से वह लंबे समय से तनाव में था। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।