जालंधर मेयर का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने विनीत धीर को जालंधर का मेयर बनाया है। इसके साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर के लिए मलकीत सिंह को चुना गया है।
CM Mann ने दी बधाई
इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी ने जालंधर कारपोरेशन के लिए मेयर पद के लिए वनीत धीर , सीनियर डिप्टी मेयर के लिए बलबीर सिंह बिट्टू ढिल्लो और डिप्टी मेयर के लिए मलकीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है । इन तीनों उम्मीदवारों और सभी पार्षदों को अग्रिम शुभकामनाएं।
21 दिसंबर को हुए थे चुनाव
आपको बता दें कि जालंधर में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव हुए थे। इसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 38 सीटें मिली थीं।
पटियाला को भी मिला मेयर
आपको बता दें कि कल पटियाला में भी मेयर के नाम की घोषणा की गई थी। पटियाला में आम आदमी पार्टी ने कुंदन गोगिया को शाही शहर का मेयर बनाया । इसके साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर हरिंदर कोहली और डिप्टी मेयर जगदीप सिंह को बनाया गया है। इसके साथ ही पंजाब में पहली आप निगम हाउस को चलाएगी।
43 सीटों के साथ बनी नंबर वन पार्टी
आपको बता दें कि पटियाला नगर निगम चुनाव में आप को 43 सीटें मिली थी। जिनमें से 35 सीटें चुनाव में जीतीं थी जबकि 8 सीटें निर्विरोध जीतीं थी। जबकि कांग्रेस को 4, भाजपा को 4 और अकाली दल सिर्फ 2 ही सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी।