Mother must keep these things in her bag when her daughter travels alone : हर माता-पिता चाहते हैं कि जब भी उनकी लड़की अकेले सफर करें, तो लड़की को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मां के लिए यह जरूरी होता है कि वह अपनी बेटी का सुरक्षित सफर करने में मदद करें। जो उसे अकेले सफर करते वक्त काफी काम आएंगे इसलिए हर मां अपनी बेटी के बैग में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट रख सकती है, ताकि उसे काम आने पर वह इन पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सके।
बेटी के बैग में रखें नगद पैसे
इसके अलावा आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन हर मां को अपनी बेटी के बैग में नगद पैसे रखने चाहिए। आप एक छोटी डायरी अपनी बेटी को जरूर दे, जिसमें इमरजेंसी कांटेक्ट मेंशन कर दें। आप अपनी बेटी के बैग में मेडिसिन रख सकती हैं, ताकि बीमार पड़ने पर वह खुद का ध्यान रख सके।
मौसम के हिसाब से कपड़े
कुछ पैन किलर, एंटीसेप्टिक, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन जैसी चीजें भी आप अपनी बेटी के बैग में रख सकती हैं। इसके अलावा जहां आपकी बेटी जा रही है, वहां के मौसम के हिसाब से बेटी के कुछ कपड़े, अंडर गारमेंट्स, जैकेट, शूज जैसी चीजें भी उसके बैग में रख सकती हैं।
खुद की सुरक्षा के लिए जरूरी
इसके अलावा आप अपनी बेटी के बैग में सैनिटाइजर, टिशू पेपर, टॉवल, चार्जर, नाइट लैंप, कुछ बुक्स रख सकती हैं। बात अगर खुद की सुरक्षा की आए तो आप अपनी बेटी के बैग में ट्रैकिंग डिवाइस रख सकती हैं। यही नहीं आप उसे पेपर स्प्रे भी दे सकती हैं ताकि काम आने पर वह इसका इस्तेमाल कर सके।
सेल्फ डिफेंस के उपकरण
आप सेल्फ डिफेंस का एक छोटा उपकरण भी उसे दे सकती हैं। जैसे चाबी, पेरेंकार्ड, छोटा चाकू या फिर सेफ्टी पिन। इन सभी चीजों को आप अपनी बेटी के बैग में रख सकती हैं। यह सभी चीजें उसे अकेले सफर के दौरान मदद करेगी।