केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में भारत में होने वाले हादसों को लेकर रिपोर्ट दी है। देश में सड़क एक्सीडेंट के कारण 5 साल में 7.77 लाख मौतें हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें यूपी में हुई हैं। यूपी में 1.08 लाख मौतें सड़क हादसों के कारण हुई है। यह रिपोर्ट साल 2018 से लेकर 2022 तक की है।
पिछले 5 सालों में रोड एक्सीडेंट बढ़े
रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने ‘रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2022’ रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में देश में सड़क हादसों में 1,53,972 मौतें हुई थीं, जो 2022 में बढ़कर 1,68,491 हो गईं। भारत में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर खुद नितिन गडकरी ने माना की कम होने के बजाय यह बढ़ रहे हैं।
इंटरनेशनल कॉन्फ्रैंस में मुंह छुपाना पड़ता है
नितिन गडकरी ने 12 दिसंबर को कहा कि दुनिया में सड़क हादसों को लेकर सबसे खराब रिकॉर्ड हमारा है। जब भी मैं किसी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जाता हूं और वहां सड़क हादसों को लेकर बात होती है, तो मैं अपना मुंह छुपाने की कोशिश करता हूं।
एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले राज्य
1,08,882 - यूपी
84,316 - तमिलनाडु
66,370 - महाराष्ट्र
58,580 - मध्यप्रदेश
53,448 - कर्नाटक
51,280 - राजस्थान
39,058 - आंध्र प्रदेश
36,626 - गुजरात
36,191 - बिहार
35,565 - तेलंगाना