मोगा में बाघापुराना गांव माहलां के पास कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 भाईयों की मौत हो गई। जबकि एक लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान दिलजीत सिंह और रूप सिंह के रूप में हुई है।
पेपर देने राजस्थान जा रहे थे
मृतकों के परिजनों ने बताया कि दलजीत, उसकी बहन रमनदीप और उनके मामा का लड़का रूप सिंह एक साथ बाइक पर फिरोजपुर पेपर देने जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दलजीत और रूप की मौत हो गई है।
रमनदीप का अस्पताल में ईलाज जारी
हादसे में दलजीत और रूप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन रमनदीप कौर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। नाजुक हालत में रमनदीप को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है और उसका ईलाज चल रहा है।