खबरिस्तान नेटवर्क। भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई जारी है। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के बाद अब पंजाब के अमृतसर से मिसाइलें मिली है। यहां के मजीठा गांव में मिसाइल के टूटे फूटे हिस्से मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अनही तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि अमृतसर के तीन गांवों में मिसाइलें मिली। इसकी सूचना आर्मी को दी गई जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और मिसाइलों को अपने साथ ले गए। इसकी जानकारी अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ये मिसाइलें गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में मिली हैं।
जानकारी के अनुसार रात 1:02 बजे से लेकर 1:09 बजे के अमृतसर में 6 बार धमाकों की अवजे सुनाई दी। जिसके बाद तुरंत ब्लैकाउट कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस धमाके को सोनिक साउंड बताया है। इससे पहले बठिंडा के गांव अकलिया में मंगलवार देर रात गेहूं के खेत में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं पांच लोग घायल हो गए थे। इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था।
रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां
वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने भी अपने सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। उन्हें निर्देश दे दिए हैं कि आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24/7 तैयार रहें। यदि कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट देनी पड़ेगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन हुआ जारी
इसको लेकर एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। 7 मई 2025 को मिशन स्वास्थ्य निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चंडीगढ़ यू.टी द्वारा जारी किया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में 3 निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की छुट्टी अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। आपातकालीन ड्यूटी के लिए उन्हें 24X7 उन्हें तैयार रहना है। यदि कहीं भी और कभी भी उन्हें ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहिए। उन्हें 24X7 फोन पर उपलब्ध रहना चाहिए और कॉल का तुरंत जवाब भी देना चाहिए नहीं तो उन पर सख्त अनुशासनत्मक कार्रवाई शुरु होगी।