पंजाब में मौसम एक बार फिर करवट लेता दिख रहा है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट(IMD) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण राज्य में फिर से आज ठंड बढ़ती दिख रही है। वहीं कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही थी लेकिन आज बादल छाए रहने और आने वाले 2 दिनों तक भारी बारिश का पुर्वानुमान लगाया है। इससे तापमान में काफी गिरावट आ सकती है।
बता दें कि बसंत ऋतु की पहली बारिश 18, 19 व 20 फरवरी को हो सकती है। 19 फरवरी से 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं तो कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 18 फरवरी को चंडीगढ़, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, मुक्तसर, लुधियाना, मोगा, तरनतारन और फाजिल्का में बारिश की संभावना है।
साथ ही 17 फरवरी की रात से हिमाचल व वेस्टर्न डिस्टर्बेनस का सरगर्म हो रहा है। इस कारण ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में भी बारिश होने का अनुमान है।
तूफान भी करेगा परेशान
इसके साथ ही फरवरी में अभी तक 6.9 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जो सामान्य से करीब 0.2 एमएम ज्यादा है. वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में जहां तेज बारिश की संभावना बन रही है। वहीं तूफान और ओले गिरने की भी संभावना है।