Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग की मौत हो सकती है। अरबपति मार्क ने कई रईसों वाले शौक पाल रखे हैं। जैसे मिक्सड मार्शल(MMA), कॉम्बैट स्पोर्टस, एक्सट्रीम स्पोर्टस् कई और भी। इसके साथ ही उनको Recreational Aviation का भी शौक है। ऐसे शौक के चक्कर में वो अपनी टांगे भी तुड़वा चुके हैं। ऐसे में कंपनी का चिंतित होना जायज है।
कंपनी को है इस बात की आशंका
कंपनी को इस बात की आशंका है कि मार्क जकरबर्ग की मौत हो सकती है और इसके पीछे कोई बीमारी या कोई आतंकवादी साजिश भी नहीं है। कंपनी को ना कोई घाटा हो रहा है बल्कि उनकी संपत्ति खूब बढ़ी है। तो फिर हुआ क्या इसके पीछे की वजह जानते है।
मार्क को MMA का गजब का शौक
मार्क को MMA का गजब शौक है वो इसकी प्रैक्टिस के लिए दुनिया के सबसे महंगे कोच को भी हायर करते हैं। ऐसी ही एक प्रैक्टिस फाइट में उन्होंने अपनी टांग तुड़वा ली थी। जानकारी मुताबिक मार्क Jujitsu जैसे मार्शल आर्ट और MMA को खूब पसंद करते हैं।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) मतलब एक ऐसा खेल जो एक तरफ मार्शल आर्ट की परंपराओं का ख्याल रखता है, तो दूसरी तरफ गैर-परंपरागत तरीकों को फाइट के दौरान आजमाने की अनुमति भी देता है। एक ही खेल में मुक्केबाजी‚ कुश्ती‚ और जूडो का इस्तेमाल होता है।
MMA में बढ़ें रैसलर्स कर चुके फाइट्स
MMA का नाम सामने आते ही नाम याद आता है UFC (United Fighthing Champion) का। ये कंपनी दुनिया-जहान में MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) की फाइट्स करवाती है। WWE के ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक जैसे बड़े नाम MMA में फाइट कर चुके हैं। इससे ज्यादा अगर आपको जानना हो, तो 1999 में रिलीज हुई ब्रैड पिट की फाइट क्लब देख लीजिए। हम बात करते हैं मार्क और एलन मस्क की।
इस फाइट के बीच मस्क कैसे आ गए?
मस्क और मार्क सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं लड़ते बल्कि असल में भी दो-दो हाथ करना चाहते हैं। कुछ महीनों पहले दोनों अरबपतियों ने एक दूसरे को केज में आने को कहा था। इसके बाद दोनों ही अपनी प्रैक्टिस के वीडियो पोस्ट करते रहे, मगर लड़े नहीं।
कंपनी ऐसे शौक रास नहीं आ रहे
वहीं कंपनी को उनके ऐसे शौक रास नहीं आ रहे। मतलब कंपनी को डर है कि इससे कभी भी कोई गंभीर चोट लगी, तो सीधा असर मेटावर्स, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, Oculus VR, Onavo, प्लस 88। बता दें कि मेटा करीब 94 कंपनियों का मालिकाना हक रखती है।