आईफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-IN) ने Apple यूजर्स के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी के अनुसार, Apple के कई डिवाइस की सुरक्षा खतरे में है।
साथ ही Apple के कई प्रोडक्ट्स में गंभीर Security Vulnerabilities का पता लगाया है। इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस को हैक कर सकते हैं । जिसके बाद हैकर्स आपके डिवाइस को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं।
इन डिवाइस पर खतरा मंडरा रहा
Apple प्रोडक्ट्स में ये खामियां मिली हैं, जिनमें iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और यहां तक कि Apple के डेवलपमेंट टूल्स Xcode भी शामिल हैं। CERT-In ने एक लिस्ट भी जारी की जिसमें बताया गया है कि iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS पर चलने वाले डिवाइस पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
सिक्योरिटी को सेफ रखने के लिए दी यह सलाह
सरकारी एजेंसी CERT-In ने यूजर्स को अपनी सिक्योरिटी को सेफ रखने के लिए कुछ सलाह भी दी है। एजेंसी ने कहा कि यूजर्स को एपल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए। एपल जब भी नया अपडेट जारी करे तो उसे ही यूज करें। डिवाइस को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि आप कहीं भी क्लिक न करें और जहां संभव हो वहां अपनी पर्सनल इनफार्मेशन न दें।
Unknown सोर्स से ऐप्स न करें डाउनलोड
साथ ही अपने डिवाइस को अपडेट करें। Apple ने इन खामियों को ठीक करने के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए हैं। अपने iPhone, iPad, Mac और अन्य Apple डिवाइस को जल्द से जल्द लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें। Unknown सोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करें और सस्पीशियस लिंक पर क्लिक न करें।