अमृतसर एयरपोर्ट पर दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया पहुंच गए है। उनके साथ कैबिनेट मंत्री कुदीप धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ और विधायक जीवनजोत कौर ने उन्हें रिसीव किया। वहीं, शराब घोटाला केस में बेल मिलने के बाद वह पहली बार पंजाब आए हैं।
पंजाब को काफी बहुत मिस करता था
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं पंजाब को बहुत मिस करता था। अपनी पूरी टीम को याद करता था। उन्होंने कहा कि संविधान की जीत हुई है। वे बाहर आए हैं और जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे।
लोगों का उत्साह देख काफी खुशी मिली
उन्होंने कहा कि जेल में बैठ पंजाब के लोगों को उत्साह देख उन्हें काफी खुशी मिली। उन्होंने जेल में बैठे ही अरदास की थी कि जब बाहर आएंगे, स्वर्ण मंदिर में माथा टेकेंगे। आज वे स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने ही जा रहे हैं।
17 महीने बाद जेल से आए बाहर
सिसोदिया को 9 अगस्त को 17 महीने जेल में रहने के बाद शराब घोटाले मामले में बेल पर बाहर आए थे। जिसके बाद पंजाब के कुछ नेता उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी खुद उनका हालचाल जानने के लिए दिल्ली पहुंचे और पंजाब आने का न्योता दिया था। आज वे सीधा दिल्ली से अमृतसर पहुंचे।
16 फरवरी 2023 को हुए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। जेल में जाने के 2 दिन बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 17 महीने बाद 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी।
जेल से बाहर आते ही सिसोदिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही को कुचला। केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे। भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं है।