Man was paying neighbors electricity bill by mistake for 20 years : अमेरिका के एक शख्स को हाल ही में पता चला कि, 20 सालों से चूकवश अपने पड़ोसी के बिजली का बिल चुकाता आ रहा था। मामला सामने आने के बाद सीबीएस स्टेशन कोल्ड-टीवी को सूचित किया। कहा कि, इसमें कुछ गड़बड़ है। चूंकि बिजली का बिल बढ़ता ही जा रहा था इसलिए वह अपने खर्चों को कम करने और बिजली बचाने की कोशिश कर रहे थे। 'मैं अपना मीटर चेक करने के लिए बार-बार बाहर जाता रहा…और मुझे यकीन ही नहीं हुआ।' दरअसल, मीटर में गड़बड़ी के कारण कैलिफोर्निया के केन विल्सन संभवतः 2009 से अपनी यूनिट 90 के बजाय यूनिट 91 का बिजली बिल भर रहे थे।
परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हैं : PG&E
पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक (PG&E) से पता चला कि वह गलत बिल का भुगतान कर रहे थे। विल्सन ने कहा कि पीजीएंडई वेबसाइट पर जाने के बाद विल्सन (जो 2006 से उसी यूनिट में कार्यरत हैं) यह समझ नहीं पाए कि उनका शुल्क इतना अधिक क्यों था। कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, मुझे लगता है कि या तो कोई उनकी बिजली कोई चोरी कर रहा है या मीटर में खराबी है या फिर कोई रिसाव है। वहीं पीजीएंडई ने एक बयान में कहा कि इस गलती के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं तथा इस समस्या के कारण हुई किसी भी परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हैं।
खाते में 600 डॉलर से अधिक की राशि जमा
पीजीएंडई ने अपनी गलती स्वीकार की और पुष्टि की कि वह 'ग्राहक के साथ स्थिति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। पीजीएंडई प्रतिनिधि ने कहा है कि, विल्सन का मीटर ठीक हो गया है, इसलिए उन्हें केवल बिजली बिल का आधा भुगतान करना होगा तथा कंपनी ने उनके खाते में 600 डॉलर से अधिक की राशि जमा कर दी है। विल्सन ने KOVR से कहा, 'मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह कहानी दूसरों के लिए मददगार साबित होगी, क्योंकि ऐसा करने वाला मैं ही एकमात्र व्यक्ति हूं।' KOVR के मुताबिक कहा गया है कि, 'विल्सन को PG&E द्वारा सूचित किया गया कि उनके बिजली बिल को आगामी बिलिंग चक्र के दौरान एडजस्ट किया जाएगा।'