महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने पत्नी के साथ हैवान बन गया और उसे जिंदा जला डाला। खुद को बचाने के लिए महिला आग की लपटों में सड़क पर दौड़ी, यह देख आस-पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। पर जब तक आग बुझाई तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी और उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
लगातार तीन बेटियां होने से था नाराज
दरअसल आरोपी पति कुंडलिक काले नाम का व्यक्ति पर पत्नी और दो बेटियों के साथ फ्लाईओवर इलाके में रहता था। जब उसकी पत्नी ने तीसरी बार बेटी को जन्म दिया था तो उसका पति बेहद नाराज हो गया। उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को तेल डालकर जिंदा डाला।
लोगों ने की मदद, पर नहीं बचा पाए
मदद के लिए पत्नी सड़क पर भागने लगी। जहां आग से लपटों में घिरी महिला को दौड़ते हुए कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। लोगों ने चादर और पानी से आग बुझाने की कोशिश पर महिला को बचा नहीं सके। इस घटना से पूरा इलाका हैरान रह गया। वहीं लोगों के बीच गुस्सा भी है।
आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्ट
मृतक महिला की बहन ने आरोपी कुंडलिक के खिलाफ पुलिस में हत्या का केस दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और गवाहों और मृतक महिला की बहन के बयान लिए जा रहे हैं।