फरीदकोट जिले के हरिनौ गांव में गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) लगा दिया है। आरोपियों में जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्श डल्ला का नाम भी शामिल है।
जाने क्या है पूरा मामला
गुरप्रीत सिंह हरीनौ की पिछले साल 9 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। उस समय गुरप्रीत सिंह सरपंच पद के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाकर गुरप्रीत सिंह हरीनौ की हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में गुरप्रीत सिंह को चार गोलियां लगीं। पुलिस ने जांच के बाद सांसद अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्श डल्ला को भी इस मामले में नामजद किया था।
डिब्रूगढ़ जेल में बंद है सांसद अमृतपाल सिंह
सांसद अमृतपाल सिंह को पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है। इसके साथ ही अब फरीदकोट के इस मामले में UAPA की धाराएं लगने से उसके लिए कानूनी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले UAPA की धाराएं भी जोड़ी हैं।