ख़बरिस्तान नेटवर्क : एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब लाया गया है। एनएसए की अवधि समाप्त होने के बाद पंजाब पुलिस को ट्रांजिट रिमां मिल गई और अब उसे डिब्रूगढ़ से अमृतसर लाया गया है।
पप्पलप्रीत सिंह को हमले के संबंध में अजनाला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 39 के तहत गिरफ्तार किया गया था और उसे अजनाला अदालत में पेश किया जाएगा। एयरपोर्ट से पंजाब पुलिस उसे राजासांसी पुलिस थाने लेकर जाएगी यहां उससे पूछताछ की जाएगी।
एनएसए की अवधि 22 अप्रैल को होगी समाप्त
बता दें कि अजनाला पुलिस की टीम पपलप्रीत सिंह को पंजाब लाने के लिए डिब्रूगढ़ गई हुई थी। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पपलप्रीत को पंजाब लाया गया है । इसके साथ ही सांसद अमृतपाल सिंह के ऊपर लगी एनएसए की अवधि 22 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी।