जालंधर से पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी के बेटे व विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के केक काटने पर निशाना साधा है। विक्रमजीत ने कहा 2 अप्रैल को जन्मदिन बनाकर पूर्व सीएम चन्नी ने सभी का अप्रैल फूल बनाया है। उनका जन्मदिन 1 मार्च को होता है। बता दें कि विक्रमजीत की तरफ से भी जालंधर सीट के लिए दावेदारी पेश की गई है।
केक पर जालंधर लिखकर काटने से टिकट नहीं मिलेगी
विक्रमजीत चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि चन्नी बहुत बड़े कलाकार हैं। वे अपने भाषणों में कहते हैं, कोई चीज नहीं, जो वे कर नहीं सकते। जो केक लेकर गए, चरणजीत सिंह चन्नी ने उनका अप्रैल फूल बना दिया। केक पर जालंधर लिख कर काटने से कांग्रेस टिकट नहीं देती है। अब अमेरिका में भी चुनाव होने वाले हैं। अगर उस पर चन्नी फार यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका लिख देते हैं तो चन्नी जी प्रेसिडेंट नहीं बन जाएंगे।
भदौड़ व चमकौर साहिब का नुकसान पूरा करें
चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि चन्नी को तो पहले ही पार्टी ने सीएम बना दिया। सीएम रहते हुए भदौड़ व चमकौर साहिब बचा नहीं सके। चन्नी जी का फर्ज बनता है, बदौड़ व चमकौर साहिब में जाकर पार्टी के नुकसान को पूरा करें। मनीष तिवारी का साथ दें, जालंधर में चौधरी परिवार खड़ा है।
उनके कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान की कहावत जिसमें लाहौर व पशौर (पेशावर) का जिक्र है, उसे अब पंजाबी लाहौर की जगह चमकौर व पशौर की जगह भदौड़ का जिक्र करने लगे हैं। चमकौर व भदौड़ हार कर जालंधर से टिकट मांगना जस्टिफाई नहीं है।
सुशील रिंकू के कांग्रेस छोड़ जाने से हुआ नुकसान
विक्रमजीत सिंह ने कहा कि 2023 के उपचुनाव मे सुशील रिंकू के कांग्रेस छोड़ जाने से नुकसान हुआ। वे उनकी कैंपेन का हिस्सा थे। उन्हें सारी कांग्रेस की रणनीति व एक्शन प्लान का पता था। सभी जानते हैं कि उप-चुनाव को कैसे जीता गया था। ऐसे हालातों में भी कर्मजीत कौर ने अच्छा प्रदर्शन किया।