लुधियाना में जूता कारोबारी इंदरप्रीत सिंह उर्फ हनी सेठी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हनी सेठी पर सोशल मीडिया पर नवनीत नाम की महिला के साथ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। वहीं हनी सेठी के दोस्त अवि सिद्धू के खिलाफ भी मामला दर्ज पर है, पर वह इस समय इंग्लैंड में रह रहा है।
अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
पुलिस के मुताबिक महिला ने दुगरी पुलिस स्टेशन में हनी सेठी और उसके दोस्त अवि के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपी हनी सेठी और अवि उसे ब्लैकमेल करते हैं। वे उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे मांग रहे हैं। जांच में दोनों ही आरोपी पाए गए हैं।
नवनीत कौर के मुताबिक अवि ने उसे पोर्न स्टार भी कहा है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह जल्द ही उसका अश्लील वीडियो लोगों के साथ शेयर करेगा। आरोपियों ने उसकी छवि खराब की है। इसी मामले को लेकर पुलिस ने हनी सेठी को अरेस्ट किया है।