पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान नशा तस्कर और तहसीलदार व किसानों के खिलाफ एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब लुधियाना की आप मेयर इंद्रजीत कौर भी सीएम के नक्शे कदम पर चलते हुए सुबह-सुबह नगर निगम ऑफिस की चैकिंग करने पहुंची। इस दौरान कई मुलाजिम गैर हाजिर रहे तो लेट आने वालों को लताड़ा।
मुलाजिमों को दी चेतावनी
मेयर इंद्रजीत कौर ने इस दौरान अटेंडेंस शीट को खुद चैक किया और अकेले-अकेले की हाजिरी चैक की और जो मुलाजिम ऑफिस में नहीं थे उनकी टाइमिंग और नाम को नोट किया। इस दौरान उन्होंने इस दौरान लेट से आ रहे नगर निगम को चेतावनी दी और कहा कि सभी मुलाजिम टाइम पर आएं।
मुलाजिमों को कुर्सी छोड़कर न जाने के लिए कहा
नगर निगम कर्मचारियों को शहर में शिविर लगाने के भी निर्देश दिए गए थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मेयर ने कहा कि कर्मचारियों को ऑफिस में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि जनता को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।