कनाडा में एक पंजाबी स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान 28 साल के युवराज गोयल के रूप में हुई है । युवराज लुधियाना का रहने वाला था। युवक को गोली क्यों मारी गई, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
परिवार का था इकलौता बेटा
युवराज कनाडा के सरी में रहता था। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था और अभी अविवाहित था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे गोली चली। जिसके बाद कल शाम उसके परिवार को सूचना मिली कि युवराज जिस घर में किराए के मकान में रहता था। वहीं उसे कुछ युवकों ने गोली मार दी।
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं कनाडा पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनवीर बसरा, बसरा साहब, हरकीरत, कीलोन फ्रेंकोइस के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज कनाडा में प्राइवेट नौकरी करता था। अभी कुछ समय पहले ही वह कनाडा में पक्का (PR) हुआ था।
मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। युवराज का शव भारत लाया जाएगा या उसके माता-पिता कनाडा जाएंगे। इस बारे भी अभी कोई जानकारी नहीं है।