लुधियाना के समराला पुलिस स्टेशन में तैनात एक SHO की सड़क हादसे में मौत हो गई। SHO इनोवा कार में सवार थे। SHO एक शादी समारोह से लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी कार आगे जा रहे एक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे के तुरंत बाद कार की अगली सीट के एयरबैग खुल गए। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । इस दौरान आस-पास के लोगों ने एसएचओ को कार से बाहर निकालने की कोशिश की।
शादी समारोह से जा रहे थे घर
जानकारी के अनुसार SHO की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद खून से लथपथ SHO के शव को शवगृह में रखवा दिया गया । मृतक दविंदर पाल सिंह बीती रात एक शादी समारोह के बाद अमलोह से अपने घर मंडी गोबिंदगढ़ जा रहा था। जब मृतक अपनी इनोवा कार में अमलोह से भदल सुआ रोड पर पहुंचे तो थोड़ा आगे जाकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और उसे नजदीकी अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप देगी।