पंजाब में हवा की गुणवत्ता खराब होते देख सरकार ने लॉकडाउन लगाना शुरू कर दिया है। सरकार ने स्कूलों को एक हफ्ते तक बंद रखने को कहा गया है। वहीं सरकारी और प्राइवेट ऑफिस के 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। हालांकि यह लॉकडाउन पाकिस्तान के पंजाब में लगने जा रहा है। क्योंकि लाहौर की हवा बेहद खराब हो चुकी है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं।
गैस चैंबर बना लाहौर, भारत को बताया जिम्मेदार
पाकिस्तान के पंजाब की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि लाहौर का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) हजार के पार पहुंच गया है। जिस कारण लोगों को सांस लेने में समस्याएं आ रही हैं। वहीं लोगों की आंखों में जलन भी हो रही है। यह हवा अमृतसर से लाहौर की तरफ से आ रही है। जिस कारण लाहौर की हवा गुणवत्ता खराब हुई है।
हजार पार हुआ AQI
मरियम औरंगजेब ने कहा कि दिल्ली से शुरू हुआ यह प्रदूषण लाहौर के वायुमंडल को घेर लेता है और साल के 365 में से 220 दिन लाहौर का हवा गुणवत्ता स्तर नकारात्मक रहता है। अगले एक हफ्ते तक हवा का रुख लाहौर की तरफ ही रहने की संभावना है, जिस कारण प्रदूषण में और बढ़ोतरी हो सकती है। इसका AQI फिर से 1173 तक पहुंच गया है। अगर हवा का रुख पाकिस्तान से भारत की तरफ हो तो एक्यूआई 500 के करीब भी पहुंच रहा है।
एक हफ्ते तक बंद रहेंगे स्कूल
सरकार ने लाहौर में एक हफ्ते तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगेंगी। वहीं AQI को कम करने के लिए कंस्ट्रक्शन के काम बंद करने और सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया है। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में काम करने वाले 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।
मास्क लगाने की दी सलाह
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा कि पंजाब सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार लाहौर के मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। अभी फिलहाल AQI हजार के पार है, पर इसे 100 से भी नीचे लाया जा सकता है। अभी पराली जलाने का सीजन चल रहा है तो हालात और खराब होंगे। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने और जरूरी काम के समय मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की हिदायतें दी गई हैं।