पंजाब में आज यानी 30 अगस्त को बटाला शहर में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने श्री गुरु नानक देव जी के पावन विवाह दिवस के उपलक्ष्य में यह निर्णय लिया है। आदेश के मुताबिक, नगर निगम बटाला की सीमा के अंतर्गत सभी देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसके साथ ही शराब की बिक्री और भंडारण पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह नियम शहर के सभी होटल, क्लब और बार पर भी लागू होंगे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि श्री गुरु नानक देव जी का विवाहोत्सव बटाला में हर साल बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु गुरुद्वारों में पहुंचते हैं।