उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर अचानक ढह गया। इसमें 40 से ज्यादा मजदूर दब गए। अब तक 22 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाए गए हैं। इनमें से 4 को कानपुर रेफर किया गया है। हादसे में तीन की मौत की पुष्टि हुई है,जबकि कई लोगों के मरने की आशंका है।
लेंटर डालने का काम चल रहा था
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायलों को ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया। सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 1 जेसीबी और 3 गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर रेस्क्यू में जुटी हैं। बता दें कि स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह लेंटर डालने का काम चल रहा था, लेकिन अचानक पूरा लिंटर ढह गया।