भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑन फील्ड तो दिल जीत ही रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम कर दिखाया कि उनकी ऑफ फील्ड भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। दरअसल शमी ने एक शख्स की जान बचाई जिसके चलते वह लाइमलाइट में बने हुए हैं।
मोहम्मद शमी के सामने एक भयानक कार हादसा हुआ। उनके सामने एक कार पहाड़ी में जा गिरी। यह देख वह सीधा उनके पास गए और उनकी फौरन मदद की। इसके अलावा शमी ने वो वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। उनकी अब जमकर तारीफ भी हो रही है।
शमी ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। शमी ने लिखा मैं किसी को बचाकर खुश हूं। वह काफी भाग्यशाली है कि ऊपर वाले ने उसे दूसरी जिंदगी दी है। शमी वीडियो में उस व्यक्ति की चोट पर मरहम-पट्टी भी करते दिख रहे हैं। शमी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो यहां तक लिखा पिच पर इंडिया टीम को बचाया और यहां इंसाफ को।