ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नारवाल को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनकी पत्नी हिमांशी ताबूत को लिपटकर रोती रहीं। एक हफ्ते पहले ही 16 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी हनीमून के लिए गए थे।
तुम्हारे बिना कैसे जिऊंगी
हिमांशी ने रोते हुए कहा कि तुम्हेरा साथ जितने भी दिन साथ में गुजारे, वो बेस्ट थे। मैं अब कैसे जिऊंगी? मैं आपको हर पल याद रखूंगी, आपको सर्वश्रेष्ठ जीवन मिले, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। अंतिम विदाई देते हुए हिमांशी ने सैल्यूट किया और कहा कि आई एम प्राउड ऑफ यू।
वीज़ा न मिलने के कारण गए थे कश्मीर
लेफ्टिनेंट विनय नारवाल और उनकी पत्नी हिमांशी हनीमून के लिए यूरोप जाना चाहते थे। पर यूरोप का वीजा न लगने के कारण दोनों कश्मीर जाने का प्लान बनाया। दो दिन पहले ही दोनों कश्मीर पहुंचे थे और मगंलवार की दोपहर को बैसरन घाटी में घूम रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने विनय नारवाल को गोली मार दी।
हमले में 27 लोगों की हुई है मौत
पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। जिसमें अलग-अलग राज्य के लोग शामिल है। राज्य सरकार मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर रही है। पूरे देश इस समय आतंकी हमले के कारण गुस्से में है और सरकार से एक्शन लेने के लिए कह रहा है।