तरनतारन के गांव कांग के एक सरकारी स्कूल में तेंदुआ घुस गया। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्कूल स्टूडेंट्स और सारा स्टाफ गुरुद्वारा साहिब में बैठे है और वहीं उनको पढ़ाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गांव में 2-3 दिनों से तेंदुआ घूम रहा है। सीसीटीवी कैमरे में उसकी परछाई भी देखी गई है। गांववासियों का कहना है कि सुबह 4 बजे तेंदुआ गांव की गलियों में घूम रहा था, तभी वह स्कूल में घुस गया।
दीवार कूदकर स्कूल में घुसा
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि गुरुद्वारा साहिब में आने वाली संगत ने भी देखा कि तेंदुआ दीवार कूदकर स्कूल में घुसा है। वहीं, गांव का जायजा लेने के लिए एसडीएम भी पहुंचे थे और वन विभाग की टीम भी गांव में आई थी।
पकड़ने के लिए लगाया गया पिंजरा
उन्होंने बताया कि इस तेंदुआ को प कड़ने के लिए आज पिंजरा लगाया गया है। बता दें कि इसी गांव में 7 साल पहले भी तेंदुआ आया था जिसको वन विभाग की टीम ने काबू किया था।