आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर्स 2025 में इंडिया से भेजा गया है। इसकी पुष्टि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाहनु बरुआ ने खुद की है। फिल्म देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि भारत की तरफ से इस साल लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए और दर्शकों की ये डिमांड आखिरकार पूरी हो गई है।
29 फिल्में थी रेस में
ऑस्कर 2024 में शामिल होने के लिए कुल 29 फिल्में रेस में थीं। जिसमें रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में भी शामिल थीं। हालांकि, 13 मेंबर्स की ज्यूरी ने सभी फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ का चुना है।

1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान की एक्स वाइफ और डायरेक्टर किरण राव ने डायरेक्ट किया है। यह 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की थी, लेकिन इसमें मौजूद कलाकारों की एक्टिंग और कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद है।