Kulhad Pizza Couple पर भारत देश छोड़कर विदेश शिफ्ट हो गया है। कपल अपने बेटे वारिस के साथ देश में कारोबार को छोड़कर इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। गुरप्रीत कौर की बेटे के साथ एयरपोर्ट पर जाते हुए की वीडियो सामने आई है। जिससे यह कंफर्म हो गया है कि Kulhad Pizza Couple पक्के तौर पर इंग्लैंड शिफ्ट हो गए हैं।
लगातार कंट्रोवर्सी थे परेशान
आपको बता दें कि Kulhad Pizza Couple की आपत्तिजनक वायरल वीडियो होने के बाद लगातार वह किसी न किसी के निशाने पर आ रहे थे। जिस वजह से दोनों काफी परेशान रहने लगे थे। यहां तक कि सिख संगठनों की तरफ से भी उनको निशाना बनाया जा रहा था और उन्हें जान से मारने धमकियां भी मिल रही थीं। जिस वजह से Kulhad Pizza Couple को हाईकोर्ट जाकर सिक्योरिटी भी मांगनी पड़ी थी।
हाल ही में आई थी तलाक की खबरें
इससे पहले Kulhad Pizza Couple कपल की तलाक की खबरें भी सामने आई थी। जिसमें कहा गया था कि दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई है और उन्होंने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। जिसके बाद तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा। पर इस पर कपल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
Kulhad Pizza बनाकर हुए थे फेमस
आपको बता दें कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर दोनों ही जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा बनाकर लोगों को खिलाते थे। उनकी इस नई डिश ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसके बाद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और फूड व्लॉगर्स ने इनकी वीडियो को बनाई। जिससे दोनों Kulhad Pizza Couple के नाम से मशहूर हो गए।