ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति के वायरल फेक अश्लील वीडियो मामले में करीब तीन और वीडियो वायरल हुई हैं। हालांकि मामले में पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। ACP निर्मल सिंह ने मामले की जानकारी दी। जिसने भी वीडियो वायरल किए हैं उसने अभी तक चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं, जबकि सूत्रों की मानें तो ऐसे आठ वीडियो और हैं।
सोशल मीडिया पर और वीडियो वायरल होने के बाद ACP ने कहा है कि - वायरल वीडियो को लेकर कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति ने थाना डिवीजन नंबर 4 में मामला दर्ज कराया है। कंप्लेंट पर कार्रवाई करते हुए IPC की धारा 66, 68 IT ACT व 509, 384 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जिस महिला ने वीडियो को वायरल किया काल्पनिक नाम 'सोनिया' उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या बोले कुल्लड़ पिज्जा के मालिक
इससे पहले वीडियो को लेकर कुल्लड़ पिज्जा के मालिक सहज ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर बताया कि उन्हें 15 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया और एक वीडियो भेजी गई। जिसके बाद उनसे पैसे की मांग की गई। उन्होंने इसकी शिकायत थाना-4 में दर्ज करवाई। पुलिस ने कुछ लोगों को राउंड अप किया। उसके बाद अपने परिवार में व्यस्त हो गए। क्योंकि पत्नी के बच्चा होने वाला था तो किसी तरह की कार्रवाई नहीं करवा पाए। आज पता लगा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो कि पूरी तरह से फेक है। ब्लैक मेल के चक्कर में वीडियो को वायरल किया गया है। अगर किसी ने इस वीडियो को वायरल किया तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। इस वीडियो को अपने फोन से डिलीट कर दिया जाए। अगर इस दौरान उसकी पत्नी को कुछ होता है तो वह जिम्मेदार होगा।
डील न होने पर वायरल की वीडियो
आपत्तिजनक वायरल वीडियो लीक मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाली लड़की दंपती की नज़दीकी दोस्त है। कपल को दोस्त की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिसके बाद जब डील न हुई तो उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बता दें कि उक्त जोड़ी जालंधर की पापुलर जोड़ी है। इनकी दुकान पर कई फिल्मों की स्टार कास्ट भी आ चुकी है। शायह ही कोई ऐसा व्लागर हो जिसने इन्हें कवर न किया हो।
हाथ पर बना टैटू मेल खाता है
जो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वह शादी के तुरंत बाद की है। इसमें महिला ने लाल चूड़ा पहना हुआ है और वीडियो ऐसा नहीं है कि किसी ने चोरी शूट किया है। बल्कि दोनों ने मर्जी से बनाई हुई है। दोनों एक दूसरे से बातें कर वीडियो बना रहे हैं। अगर कुल्लहड़ पिजा के मालिक सहज की बातों पर यकीन करें कि ये वीडियो एआई जैनरेटेड है। वीडियो में दिखाई गई महिला की बाजू पर टैटू हू-ब-हू मिसेज सहज जैसा है।
वीडियो बनाने वाले का नहीं चेहरा
वीडियो के साथ लड़की की फोटो भी वॉयरल हो रही है, जो टैटू दिखा कर दावा कर रही है कि ये वही फेमस कपल है। वीडियो में महिला के साथ जो व्यक्ति है और वीडियो बना रहा है उसने अपना चेहरा नहीं दिखाया। बेशक उसने चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन उसे जानकार बताते हैं कि वीडियो में शामिल दंपती को बोली भी कुल्लहड़ दंपती जैसी ही है।
दंपती के चेहरे से मेल खाते आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इस फेमस कपल ने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद रेहड़ी से की थी। रेहड़ी एक गली के आगे लगती थी। लोगों को आपत्ति हुई कि रेहड़ी के आसपास बहुत भीड़ रहती है। जिससे उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। इस मामले में मारपीट तक की नौबत आ गई थी। अकसर अलग-अलग तरह की अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल कर सुर्खियां बटोरने वाला यह कपल गन कल्चर को प्रोमोट करने के भी आरोप लगे थे।
तब भी इनका मामला थाने तक पहुंचा था और दोनों ने ये कहकर जान छुड़ाई थी के इनके हाथों में खिलौना गन थी। लेकिन विवादों के कारण ही प्रसिद्धी पाने वाला यह कपल कमाई भी खूब कर गया और रेहड़ी से अच्छी खासी दुकान में पहुंच गया।