ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद अब परिवार काफी परेशान है। अब इस मामले पर मॉडल टाऊन मोबाइल एसोसिशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि हमें इस वीडियो को वायरल नहीं करना चाहिए और अपने-अपने फोन से डिलीट कर देनी चाहिए। इसिलए इन्हें एक बार माफ कर देना चाहिए।
राजीव दुग्गल ने कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल वीडियो की चर्चा छिड़ी हुई है। मैं इसे बेहद ही घटिया हरकत कहूंगा, क्योंकि उसकी पत्नी अभी मां बनी है और उस पर क्या बीत रही होगी। हमें इस घटना के पाप का भागीदार नहीं बनना है।
इसलिए मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस बार दोनों को माफ कर दिया जाए। परमात्मा दोनों को सद्बुद्धि दे ताकि वह इस मुश्किल घड़ी में कोई उल्टा सीधा कदम न उठा लें। सभी लोग वायरल वीडियो को अपने फोन से डिलीट कर दें।