तरनतारन की पुलिस ने दुनिया के सबसे लंबे पुलिसकर्मी रह चुके जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को नशे तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अपनी 7.6 फुट हाइट से पूरी दुनिया में नाम कमा चुके जगदीप सिंह निजी कारणों की वजह से नौकरी छोड़ दी थी।
तो आईए जानते हैं जगदीप सिंह के बारे में

दुनिया में सबसे लंबे कद के पुलिसकर्मी होने का बनाया है रिकॉर्ड।

बच्चों को छत से हाथ से उतार लेते हैं जगदीप, गाड़ियों में बैठना होता है मुश्किल।

अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट में गतका खेलकर दिखाई थी अपनी प्रतिभा।

जगदीप सिंह की परफॉर्मेंस देखकर जज हो गए थे हैरान, खुद जज चलकर उनसे गले मिलने के लिए आए थे।

जगदीप को महंगी गाड़ियां और बाइक्स का है शौंक। जगदीप को एक्टिंग का भी शौंक है और वह कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं।

जगदीप को लंबी हाईट के कारण घर में रहने में आती हैं दिक्कतें। जिस कारण बेड,कुर्सियां और कई चीजें उन्हें मोडिफाइ करवानी पड़ती हैं।

द ग्रेट खली से भी लंबे हैं जगदीप, खली की हाईट 7.1 फुट है और जगदीप की हाईट उनसे 5 इंच बड़ी है।

शादी के लिए जगदीप को बेलने पड़े थे काफी पापड़। तब जाकर उनकी शादी सुखबीर कौर से हुई थी। सुखबीर कौर की हाईट 5.9 फुट है। बावजूद इसके वह उनके सामने छोटी दिखाई देती हैं।