Mallikarjun Kharge raised the question Buddhist Association came out in support of PM Modi : एक इंटरव्यू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बौद्ध धर्म के प्रति पीएम मोदी के विश्वास पर सवाल उठाया है। खड़गे ने कहा था कि उत्तराखंड में कानून है कि अगर कोई बौद्ध धर्म अपनाना चाहता है तो उसे जिला मजिस्ट्रेट के पास जाना होगा। खड़गे ने कहा कि बौद्ध धर्म की स्थापना भारत में हुई लेकिन पीएम मोदी इसमें विश्वास नहीं करते। अब हालांकि, खड़गे के इस बयान पर भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष ने ही कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संघप्रिया राहुल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी निंदनीय है। बता दें कि कल दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ बयान देना जारी है।
बौद्ध धर्म के विश्वास पर सवाल
एक इंटरव्यू में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बौद्ध धर्म के लिए पीएम मोदी के विश्वास पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है। पीएम मोदी बुद्ध को अपने करीब नहीं आने देते।
खड़गे का बयान निंदनीय- राहुल
संघप्रिया राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 में पहली बार तालकटोरा स्टेडियम में भगवान बुद्ध का जन्मदिन मनाया था। आजादी के बाद ये पहला मौका था जब किसी प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध का जन्मदिन मनाया था।
तब आपने बुद्ध पर ध्यान नहीं दिया
जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे उस वक्त भी उनके पास विधानसभा और सीएम आवास पर बुद्ध की प्रतिमा थी। संघप्रिया राहुल ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहता हूं कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब आपने बुद्ध पर ध्यान क्यों नहीं दिया, आपने बुद्ध का उत्सव क्यों नहीं मनाया?