कर्नाटक के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कलबुर्गी एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है। जिसके बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड एयरपोर्ट पर पहुंचे और चेकिंग की। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई। लेकिन एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
कलबुर्गी के एक पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर को आज सुबह एक अज्ञात आईडी से ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि हवाई अड्डा परिसर में एक बम रखा गया है। एयरपोर्ट पर बम की धमकी के ईमेल के बारे में सूचना मिलने पर हमने एक बॉम्ब स्क्वाड को भेजा। साथ में विमान में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया। हवाई अड्डे के सभी कर्मियों और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन अभी तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
13 साल के बच्चे ने भेजी फ्लाइट को बम से उड़ाने वाली धमकी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला मेल भेजने के आरोप में रविवार को एक 13 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया गया। इसको लेकर पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने बताया कि मनोरंजन के लिए बच्चे ने इस मेल को भेजा था।
41 हवाई अड्डों को मिली थी बम की धमकी
वहीं 19 जून को 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा चेन्नई, पटना और जयपुर सहित 41 हवाई अड्डों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले थे।जिसके बाद पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड एयरपोर्ट पर पहुंचे और चेकिंग की। लेकिन कई घंटों की जांच के बाद यह बात सामने आई कि ये सभी ई-मेल गलत थे।